कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 मिशन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कड़ी नजर रहेगी. श्री शाह की निगरानी में विधानसभा चुनाव लड़े जायेंगे. कोलकाता दौरे के दौरान श्री शाह ने साफ कर दिया था कि वह यहां हर माह आयेंगे और एक सप्ताह तक रहेंगे.
वह अप्रैल से अक्तूबर तक हर महीने पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच रहेंगे. उन्होंने कहा था कि दुर्गा पूजा के समय वह कम से कम एक सप्ताह तक बंगाल में रहेंगे. भाजपा सूत्रों के मुताबिक वह अक्टूबर के बाद से विधानसभा चुनाव तक हर महीने एक सप्ताह तक यहां रहेंगे.