दिल्ली हिंसा फैक्ट्री का मुख्य आरोपी ताहिर गिरफ्तार

नयी दिल्लीः दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद से फरार चल रहे पार्षद ताहिर हुसैन आज सरेंडर करने कोर्ट पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने कहा कि सरेंडर कराने का न्यायिक अधिकार मेरे पास नहीं है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले, ताहिर हुसैन ने टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वो आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करेगा. उसने कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाए गए हैं. मेरे मकान का गलत इस्तेमाल किया गया. मैं और मेरा परिवार उस दिन उस घर में नहीं थे.