काँग्रेस में हलचल सिन्धिया ने इस्तीफा दिया

Political Crisis In MP: मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक होली के दिन भी जारी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने हैं. होली के दिन यानी आज ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह के घर गये और उनको साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे, इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. क्या चल रहा है मध्य प्रदेश की राजनीति में, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ....


कांग्रेस ने कहा गद्दार
सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी की हालत हमेशा एक जैसी नहीं होती...उतार-चढ़ाव तो लगा रहता है. बुरे वक्त में पार्टी का साथ छोड़ना ठीक नहीं है. मध्य प्रदेश में शायद अब हमारी सरकार नहीं रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निकाल दिया गया है. हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था, पार्टी से गद्दारी करने वाले के साथ तो ऐसा ही करना पड़ेगा. इधर , बागी विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज दिया है.


कांग्रेस गुस्से में
वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस गुस्से में नजर आ रही है. अरुण यादव ने सिंधिया की तुलना जयचंद और मीर जाफर से की है. उन्होंने ट्वीट किया कि आने वाला वक़्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों तक किये गये ईमानदारी पूर्ण जमीनी संघर्ष के बाद पायी सत्ता को अपने निजी स्वार्थों के लिए झोंक देने वाले जयचंदों - मीर जाफरों को कड़ा सबक सिखाएगा.



Arun Yadav 

@MPArunYadav
 · 47m
Replying to @MPArunYadav
आज ज्योतिरादित्य ने उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार पुनः खड़े होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी है ।@ANI @PTI_News @ians_india @aajtak @ZeeNews @HindiNews18



Arun Yadav 

@MPArunYadav
आने वाला वक़्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों तक किए गए ईमानदारी पूर्ण जमीनी संघर्ष के बाद पाई सत्ता को अपने निजी स्�