उद्धव ठाकरे पावन भूमि अयोध्या पहुंचे वहाँ करेंगे रामलला के दर्शन

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं यहां आ सका. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि ठाकरे अपराह्र फैजाबाद पहुंचेंगे. उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए बताया कि ठाकरे राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई ‘‘महत्वपूर्ण'' घोषणा कर सकते हैं.


राउत ने शुक्रवार को कहा था कि ठाकरे शहर में सरयू नदी के तट पर होने वाली 'आरती' में भाग नहीं लेंगे. महाराष्ट्र में ठाकरे नीत सरकार के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो गए.उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में राकांपा और कांग्रेस भी शामिल हैं.


वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाने के मौके पर पार्टी ने शनिवार को कहा कि उसकी विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है. अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना' में कहा कि भगवान राम और हिंदुत्व किसी एक राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं है.